Home » तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत
रायगढ़

तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत

रायगढ़। तेज रफ्तार बाइक की  पेड़ से टकरा जाने की घटना में दो युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम दोनों शवों को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम खरसिया-धरमजयगढ़ मार्ग में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा जाने की घटना में देवरत्न राठिया 30 साल निवासी खड़गांव और कमलेश राठिया 17 साल निवासी बायसी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद राहगीरों ने डायल 112 के साथ-साथ धरमजयगढ़ पुलिस को भी इस घटना से अवगत कराया।

मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया था। जहां आज सुबह दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो जाने के बाद परिजनों में मातम पसर गया है।

Search

Archives