लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसाबाड़ी से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई मासूम लाली का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बच्ची को गुमशुदा हुए पंद्रह दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका है।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में चिंता और आक्रोश का माहौल है। बच्ची की तलाश में सहयोग के लिए अब समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं। लोरमी के सामाजिक कार्यकर्ता कोमल सिंह राजपूत ने लाली का सुराग देने वाले को 1 लाख रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए और बिलासपुर रेंज के आईजी ने 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। इस तरह कुल मिलाकर बच्ची का सुराग देने वाले को 1 लाख 40 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की जा चुकी है। पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं और आसपास के क्षेत्रों में भी जांच तेज कर दी गई है। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को भी बच्ची के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
7 साल की माहेश्वरी गोस्वामी उर्फ लाली जो कक्षा दूसरी की छात्रा है। करीब एक सप्ताह पूर्व अपने घर के आंगन में एक खाट में अपनी मां पुष्पा के साथ सो रही थी। घटना के दिन ही गांव में शादी का माहौल था। जहां लाली का छोटा भाई हिमांशु खाना खाकर 12 बजे घर लौटा और मां और बहन लाली के साथ सो गया। साथ ही वहीं कुछ दूरी पर लाली के पिता जो दिव्यांग है सो रहे थे। अचानक 2 बजे जब मां की नींद खुली तो मासूम गायब थी। जिसकी पतासाजी परिजनों ने अपने स्तर पर किया। जिसकी कोई जानकारी नही हुई। उसके बाद लाली की मां पुष्पा ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में कराई।