Home » डोली से पहले उठी अर्थी, सगाई के एक दिन पहले युवती ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही जांच
छत्तीसगढ़

डोली से पहले उठी अर्थी, सगाई के एक दिन पहले युवती ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही जांच

कोरबा । कोरबा-चांपा मार्ग में बसे उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करमंदी में सगाई से ठीक एक दिन पहले एक 24 वर्षीय युवती की घर के बाथरूम में फांसी के फंदे में लटकती लाश मिली हैं। उक्त घटित घटना पश्चात परिवार और ग्राम में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार मृतिका की 28 अप्रैल को सगाई होनी थी और 9 मई को शादी की तारीख तय थी। परिवार वाले सगाई की तैयारियों में व्यस्त थे, इसी बीच युवती की लाश घर के बाथरूम में फांसी के फंदे में लटकती मिली हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज कोरबा भेजा गया है।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया की युवती के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। परिवार का बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ग्राम में इस घटना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है। आसपास के लोग भी इस दुखद घटना को लेकर स्तब्ध हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives