Home » सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी वाहन से टकराई, चार लोगों की मौत
मध्यप्रदेश

सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी वाहन से टकराई, चार लोगों की मौत

धार।  इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर तिरला थाना क्षेत्र के ग्राम भलगांवडी के पास हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी वाहन से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक झाबुआ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए, सूचना मिलते ही तिरला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल धार भेजा गया। CSP धार रविंद्र वास्केल ने बताया कि झाबुआ की ओर से आ रही कार सड़क किनारे खड़ी भारी वाहन से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है।

फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे पर खड़े भारी वाहनों को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, जिससे आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं।

Search

Archives