कोरबा। “सजग कोरबा और सतर्क कोरबा” अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले फेरी करने वाले, किराएदार और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। इस अभियान में पुलिस ने 1844 व्यक्तियों की जांच की, जिसमें 738 अन्य राज्यों से और 466 अन्य जिलों से थे। पुलिस ने संदिग्ध अजनबी (SS roll) के तहत 124 व्यक्तियों की जांच की और 23 गिरफ्तारी वारंट जारी किए।
किराएदारों का सत्यापन पहले और अब भी जारी है। पुलिस ने मकान मालिकों से किराएदारों का सत्यापन कराने की अपील की है, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। पुलिस ने फेरीवालों के कागजातों की जांच की और उन्हें आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की समझाइश दी।
संदिग्ध व्यक्तियों की जांच जारी है। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की और उनके बारे में जानकारी इकट्ठा की। मकान मालिक अपने किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराएं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश सिह ठाकुर ने बताया कि अवैध गतिविधि या फिर अपराध कर कहीं बाहर से आकर यहां छुपा हो या किराए पर हो। ऐसे लोगों की जांच की जा रही है।
शहर के होटल लॉज, रैन बसेरा के अलावा मुख्य रूप से किराएदारों की जांच की जा रही है। मकान मालिक को किरायेदारों की जानकारी सबंधित थाना चौकी में देनी होगी नही देने पर किराएदार और मकान मालिक पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है। फेरीवाले और किराएदार आपराधिक गतिविधियों से दूर रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस टीम के द्वारा संदिग्धों और मुसाफिरों की जांच को लेकर क्षेत्र में घूम-घूम कर सामानों की फेरी करने वाले, सड़क किनारे जड़ी बूटी, कपड़े, खिलौने बेचने वाले तथा गैस चूल्हा आदि रिपेयर करने वालों को भी पुलिस थाना में तलब कर उनके वास्तविक पते, वर्तमान गतिविधियों तथा मुसाफिरी दर्ज कराने की जानकारी लिया गया।
कुछ फेरीवालों ने थाने में मुसाफिरी दर्ज नहीं कराये थे उन्हें फटकार लगा कर उनका मुसाफिरी दर्ज किया गया। कोरबा पुलिस के द्वारा मुसाफिर चेक करते हुए अन्य राज्य से 738 अन्य जिले से 466 स्थानीय व्यक्ति 640 लोगों को किया गया चेक, संदिग्ध अजनबी (SS roll) के तहत 124, गिरफ्तारी वारंट 23, कोरबा पुलिस द्वारा कुल 1844 लोगों को किया गया चेक, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, उड़ीसा , वेस्ट बंगाल जैसे राज्यो को एवं 466 अन्य दीगर ज़िलों को जारी किया गया है एवं उनके राज्य के नजदीकी थाने में संपर्क करके उनके बारे में जानकारी लिया गया।
थाना प्रभारियों द्वारा फेरीवालों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर सामान्य जीवन व्यतीत करने की समझाइश दी गई है और गलत काम धंधों में पाए जाने से कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देकर छोड़ा गया है।