Home » बॉलीवुड को लेकर अभिनेत्री सीमा पाहवा का बड़ा बयान, कहा- इंडस्ट्री पर अब व्यापारियों का कब्जा…
मनोरंजन

बॉलीवुड को लेकर अभिनेत्री सीमा पाहवा का बड़ा बयान, कहा- इंडस्ट्री पर अब व्यापारियों का कब्जा…

‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्मो में अपनी शानदार भूमिका के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री सीमा भार्गव पाहवा ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री  की हालत पर कटाक्ष किया है। अभिनेत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इंडस्ट्री पर अब व्यापारियों ने कब्जा कर लिया है।

हाल ही में सीमा भार्गव पाहवा एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा, ‘मेरे मन में एक सवाल उठता है कि शायद मैं अच्छी हूं, लेकिन इतनी अच्छी नहीं कि कोई मुझे मुख्य भूमिका में लेकर फिल्म बनाए। ये एक शिकायत है, लेकिन फिर मुझे लगता है कि शायद मेरी कुछ सीमाएं हैं, जिसकी वजह से मुझे मुख्य भूमिका में नहीं लिया गया।’

इसके आगे अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर पहुंच गईं हैं, जिस कारण उन्हें जल्द ही इंडस्ट्री को अलविदा कहना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने बताया, ‘इस समय इंडस्ट्री की हालत बहुत खराब है, जहां क्रिएटिव लोगों की कदर नहीं हो रही है और इंडस्ट्री को व्यापारियों ने कब्जा कर लिया है। वे अपनी व्यावसायिक मानसिकता के साथ इंडस्ट्री को चलाना चाहते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि जिन्होंने इंडस्ट्री में इतने सालों तक काम किया है, वह अब इस तरह से काम कर सकता है।’

पुरानी सोच की वजह से रखा दूर- आगे बातचीत में अभिनेत्री ने बताया कि उनके जैसे एक्टर को पुराना कहकर फिल्मों से बाहर रखा जाता है। इस मामले पर बातचीच में अभिनेत्री ने बताया कि वो समझती हैं कि इंडस्ट्री के लोग पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन उनके जैसे अभिनेत्रियों को पुराना कहकर बाहर कर दिया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि आजकल सिर्फ व्यावसायिक तत्व ही फिल्म को सफल बनाती हैं, ना की कहानी और एक्टर।

सीमा पाहवा का वर्कफ्रंट- अगर सीमा पाहवा की बात करें तो वह राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह अभिनेता की मां का रोल निभाते दिखेंगी। यह फिल्म 09 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Search

Archives