Home » हाथियों ने तोड़ा घर, भय के साए में रात गुजारने को मजबूर ग्रामीण
कोरबा

हाथियों ने तोड़ा घर, भय के साए में रात गुजारने को मजबूर ग्रामीण

कोरबा,कोरबी-चोटिया। जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। 27 अप्रैल को सुबह दुबे राम पिता हीरावन साय यादव पोड़ी खुर्द का मकान हाथी ने तोड़ दिया। हाथी ने चार घरों को नुकसान पहुंचाया है। कौशल पिता दयाल सिंह के मकान को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

हाथियों के दल की मौजूदगी के साथ-साथ इनके द्वारा की जा रही धन हानि से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नुकसानी का उचित मुआवजा की इन्हें अपेक्षा है ताकि घर फिर से बना सकें। वहीं हाथियों को लेकर ग्रामीणों में खौफ है, ग्रामीण भय के साए में रात गुजारने को मजबूर हैं।

Search

Archives