परीक्षा केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजगमार रोड कोरबा के केंद्र अध्यक्ष डॉ श्रीमती शिखा शर्मा (9406035998) ऑब्जर्वर एम.एस. कंवर,उप संचालक, जिला योजना एवं सांख्यिकी कोरबा 9406416443, निर्मला इंग्लिश हायर सेकेंडरी रिसदी की केंद्र अध्यक्ष सुश्री सनी मेरी,ऑब्जर्वर बी.पी.चतुर्वेदानी, सहा.अभियंता लो,स्वा. यांत्रिकी कोरबा, 9926818161 इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बालको, उरगा रिंग रोड, झगरहा कोरबा के केन्द्र अध्यक्ष जी एल सोनकर 9893905053 तथा ऑब्जर्वर प्रदीप साहू, सहा.अभियंता, पी एम.जी.एस वाय, कोरबा 7999645728 को बनाया गया है।

पीपीटी प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र अध्यक्ष व ऑब्जर्वर किए गए नियुक्त
कोरबा । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा कोरबा जिले में आयोजित पीपीटी प्रवेश परीक्षा 01 मई 2025 गुरुवार को पूर्वान्ह 09.00 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित होगी। कार्यालय कलेक्टर कोरबा के द्वारा परीक्षा के लिए अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख दर्शित परीक्षा केन्द्रों में प्रशासनिक पर्यवेक्षक (आबजर्वर) नियुक्त किया गया है, तथा यह निर्देशित किया जाता है कि परीक्षा तिथि 01.मई 2025 को गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु अपने वाहन के साथ जिला कोषालय कोरबा में प्रातः 7ः00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें।
सभी पर्यवेक्षक संबंधित परीक्षा केन्द्रों की गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्रों में पहुंचायेंगे एवं परीक्षा के प्रारंभ से परीक्षा समाप्ति तक व्यापम के निर्देशों का पालन करेंगे तथा गोपनीय सामग्री परीक्षा समाप्ति पश्चात् समन्वयक केन्द्र, शास० पी०जी० कालेज कोरबा में जमा करेंगें। समस्त प्रशासनिक पर्यवेक्षको (ऑब्जर्वर ) की 30.अप्रैल 2025 को शास० पी०जी० कालेज कोरबा में दोपहर 12.00 बजे ब्रिफिंग हेतु बैठक रखी गई है। उक्त बैठक में सभी आब्जर्वर / रिजर्व आब्जर्वर / केन्द्राध्यक्षों / उड़नदस्ता दल को उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षा हेतु अधिकारियों को ऑब्जर्वर एवं केंद्र अध्यक्ष बनाया गया है।