Home » अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला
छत्तीसगढ़

अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला

पचपेड़ी। थाना क्षेत्र में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फारेंसिक टीम और पचपेड़ी पुंलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रैलहा भड़हा में सोमवार की सुबह 10 बजे के आसपास सानिया खूंटे पति राधेश्याम खूंटे 24 वर्ष परिवार के अन्य लोगों के साथ आंगन में बैठी हुई थी। इसी बीच सानिया उठकर अपने कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर ली। काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने कमरे में जाकर दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद था। तभी खिड़की से झांककर देखने पर पता चला कि सानिया पंखे पर गमछे को फांसी का फंदा बनाकर झूल रही है। परिजन आनन फानन में दरवाजा तोड़कर फंदे को काटकर उसे तत्काल मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत सानिया को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शुरूआती जांच में पता चला कि सानिया की शादी 2020 में राधेश्याम खूंटे के साथ हुई थी। जिसकी एक 3 वर्ष की बेटी भी है। पुलिस ने फारेंसिक टीम को इसकी सूचना दी। फारेसिंक टीम जांच में जुट गई है। शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। मंगलवार को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पंचपेड़ी पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। ताकि आत्महत्या के कारण का पता चल सके।

Search

Archives