Home » बकरी चराने की बात पर हुआ विवाद तो पति ने पत्नी को दे दी मौत
छत्तीसगढ़

बकरी चराने की बात पर हुआ विवाद तो पति ने पत्नी को दे दी मौत

कांकेर। बकरी चराने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना भानुप्रतापपुर क्षेत्र की है जहां ताडोकी थाना क्षेत्रांतर्गत मलमेटा गांव में हत्या की यह वारदात हुई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दस्सूराम कुमेटी ने अपनी पत्नी से बकरी चराने के लिए बकरियों को ले जाने के लिए कहा। पत्नी ने उनकी बातों को नजरंदाज करते हुए बकरी को चराने के लिए नहीं ले गई और खेत चली गई। कुछ देर बार गुस्साए दस्सूराम खेत पहुंचा जहां पत्नी से बकरी चराने को लेकर विवाद करने लगा। धीरे-धीरे दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए पति ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के दौरान 13 वर्षीय पुत्र भी मौजूद था लेकिन वह कुछ कर नहीं सका। पुत्र के सामने ही पति ने पत्नी को मौत दे दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Search

Archives