Home » पेट के अंदर छुपाकर रखा था 11 करोड़ की कोकीन, दुबई लेकर जा रहा था तस्कर, चिकित्सकीय जांच में पकड़ाया
दिल्ली-एनसीआर देश

पेट के अंदर छुपाकर रखा था 11 करोड़ की कोकीन, दुबई लेकर जा रहा था तस्कर, चिकित्सकीय जांच में पकड़ाया

नई दिल्ली। मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी देश भर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अपनी पैनी नजर जमाए हुए हैं। तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा रहा है। इधर तस्करों द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की कड़ी निगरानी की वजह से उनका बचना मुश्किल हो गया है।इसी तरह के एक मामले में सीमा शुल्क के अधिकारियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 11.28 करोड़ मूल्य की कोकीन के 85 अंडाकार आकार के कैप्सूल जब्त किया है। अधिकारियों ने ब्राजीलियाई नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक साओ पाउलो हवाई अड्डे (ब्राजील) से दुबई के लिए प्रस्थान करने वाला एक ब्राजीलियाई नागरिक दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। उसके सामान को एक्स-रे के लिए ग्रीन चैनल की ओर मोड़ दिया गया था। सामान जांच करने के बाद ब्राजीलियाई नागरिक की चिकित्सकीय जांच की गई। अधिकारियों के सामने चौकाने वाली बात सामने आई। ब्राजीलियाई नागरिक के पेट में कुछ खास सामग्री छिपाकर रखी गई थी। चिकित्सा प्रक्रिया से कुल 85 अंडाकार आकार के कैप्सूल जब्त किए गए, जिसमें कुल 752 ग्राम सफेद पावडर था। अधिकारियों को नशीला पदार्थ होने का संदेह हुआ। जब इस सामग्री का परीक्षण किया गया, तो प्रथम दृष्टया इसमें कोकीन की भारी मात्रा पाई गई। यात्री ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 8 के प्रावधानों का उल्लंघन किया और एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 21, धारा 23 और धारा 29 के तहत दंडनीय अपराध किया था। सीमा शुल्क अधिकारियों के अनुसार, 14 मार्च को उक्त यात्री को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धारा 43 (बी) और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 43 (ए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।