0 दोनों टीमों के फैंस का दिल तोड़ सकते हैं मौसम, हो सकती है बारिश
विशाखापट्टनम। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज यानी 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाना है। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। अब इस मैच को भी जीतने के लिए भारतीय टीम ऐड़ी चोटी एक कर देगी। जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा करने का सुनहरा अवसर है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
विशाखापट्टनम वनडे मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के फैंस के लिए बेहद बुरी खबर सामने आई है। एक दिन पहले शहर में जोरदार बारिश हुई है, वहीं मौसम की रिपोर्ट के अनुसार मैच वाले दिन भी मैदान में काले बादल छाए रह सकते हैं। शाम के समय मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। ऐसे में साफ है कि अगर बारिश होती है तो मैच में खलल जरूर पड़ेगा।