झारखंड/चतरा। सदर थाना क्षेत्रांतर्गत हेरू नदी बाईपास मोड़ के पास तेज रफ्तार हाईवा चालक ने साईकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घायल साईकिल सवार को आसपास की लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हाईवा कोयले से लदी हुई थी और चालक तेज रफ्तार से हाईवा को चला रहा था।
जानकारी के अनुसार संघरी गांव का रहने वाला कलीम साईकिल से चतरा बाजार की ओर आ रहा था। इसी दौरान बाईपास रोड पर कोयले से लदी हाईवा चालक ने साईकिल सवार कलीम को अपनी चपेट में लिया। हाईवा केरेडारी क्षेत्र से कोयला लेकर कटकमसांडी रेलवे साईडिंग जा रहा था। घायल कलीम को आसपास लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मुआवजा की मांग करने लगे व मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी। चक्काजाम करीब चार घंटे तक चलता रहा, वहीं मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। मौके पर दलबल के साथ पहुंची थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने लोगों को समझा-बुझाकर चक्काजाम हटवाया। बीडीओ गणेश रजक ने सरकारी प्रावधानों के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा व अन्य लाभ देने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है।