राजस्थान/डुंगरपुर। पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर रेप के मामले में फरार चले रहे आरोपी को जसेला से गिरफ्तार किया है।
जिले की कुंआ थाना के थानाधिकारी गोपालनाथ के अनुसार नाबालिग के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कावा खांट पुत्र लाला खांट तंबोलिया निवासी द्वारा 21 नवंबर 2022 को उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी की पता-तलाश में जुट गई। पुलिस ने 13 मार्च 2023 को नाबालिग को गुजरात के सिहोरी से बरामद कर लिया था लेकिन आरोपी कावा खांट फरार था। वह नाबालिग को छोड़कर भाग गया था। पतासाजी के दौरान पुलिस को मुखबिर से आरोपी कावा के जसेला बस स्टैंड के पास देखे जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी कावा खांट को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने गुनाह करना कबूल किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पहले नाबालिग से दोस्ती का हाथ बढ़ाया था फिर मौका देखकर उसे बहला-फुसलाकर भगाकर गुजरात ले गया। वहां नाबालिग के साथ चार माह तक दुष्कर्म किया और फिर छोड़कर चला गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
