Home » भारतीय मुक्केबाजों की जबरदस्त मुक्केबाजी, भारत को मिले चार स्वर्ण पदक
Tremendous boxing
खेल देश

भारतीय मुक्केबाजों की जबरदस्त मुक्केबाजी, भारत को मिले चार स्वर्ण पदक

नई दिल्ली| Tremendous boxing: भारतीय मुक्केबाजों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। अपनी मुक्केबाजी से दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए। महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को कुल चार स्वर्ण पदक मिले हैं। इसकी शुरूआत नीतू घणघस ने 45-48 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर की। इसके बाद स्वीटी बूरा ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर 71-81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण अपने नाम किया। अगले दिन रविवार को निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण जीतकर देश को तीसरा पदक दिलाया और फिर लवलीना बोरगोहेन ने 70-75 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश को चौथा स्वर्ण पदक दिलाकर देश का मान बढ़ाया। स्वर्ण पदक जीतने वाली चारों बाक्सिंग खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दी।

Tremendous boxing

नीतू ने 45 से 48 किग्रा भारवर्ग में मंगोलियाई पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता। स्वीटी बूरा ने 75-81 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्वीटी ने चीन की लिना वोंग को पछाड़ा। पूरे मैच के दौरान दोनों के बीच जबरदस्त मुक्केबाजी देखने को मिला। वहीं निकहत दूसरी बार विश्व चैंपियन बनीं हैं। निकहत ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया। निकहत ने वियतनाम की न्यूगेन थीताम को फाइनल में मात दी। लवलीना बोरगोहेन ने 70-75 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया। इनका मुकाबला आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज कैटलिन एन पार्कर के साथ हुई। इनके बीच भी कांटे की टक्कर देखने को मिली।