Home » पठान के साथ रिलीज होगा सलमान की किसी का भाई किसी की जान का टीजर
Kisi ka bhai, kisi ki jaan
RRR.
मनोरंजन

पठान के साथ रिलीज होगा सलमान की किसी का भाई किसी की जान का टीजर

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी किसी का भाई किसी की जान के कारण से चर्चाओं में बने हुए है। हाल ही में ये खबर आई थी कि सलमान की फिल्म का टीजर 25 जनवरी को रिलीज किया जाने वाला है। जी हां अब सलमान खान ने खुद कहा है कि किसी का भाई किसी की जान का टीजर 25 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है।खबरों का कहना है कि भाईजान ने अपने ट्विटर अकाउंट को अपडेट करते हुए मूवी किसी का भाई किसी की जान का एक पोस्टर साझा किया है। इसे साझा करते हुए सलमान ने लिखा, टीजर अब देखो बड़े पर्दे पर 25 जनवरी। इससे ये साफ हो गया है कि सलमान खान की फिल्म का टीजर शाहरुख खान की फिल्म पठान के साथ रिलीज होने जा रही है।इतना ही नहीं शाहरुख खान की फिल्म पठान का अच्छा खासा बज बना हुआ दिखाई दे रहा है। ये मूवी 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज होने वाली है। इस मूवी में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं। पठान में दीपिका पादुकोण अलग अंदाज में दिखाई देने वाला है। फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सलमान खान ने फैंस की खुशी को और भी बढ़ाया जा चुका है । जहां एक तरफ थियेटर्स में पठान दस्तक देगा। वहीं, दूसरी तरफ सलमान अपनी फिल्म की झलक दिखाएंगे।

Search

Archives