कोरबा। योग्यता के बाद भी प्रमोशन से वंचित शिक्षकों ने अब जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिक्षकों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जिला शिक्षा अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की है, वहीं कार्रवाई नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनी दी है।
जिला शिक्षा विभाग से पांच माह पहले हेडमास्टर के पद पर 1145 शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी की गई थी। इसे लेकर कुछ शिक्षकों ने शिकायत कलेक्टर से की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर संजीव झा ने सूची को निरस्त कर दिया था। प्रधान पाठकों ने छह माह बीत जाने के बाद भी भ्रष्टाचार के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किए जाने से आक्रोश जाहिर किया है। बुधवार को कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर प्रदीप साहू को असंतुष्ट पदोन्नत प्रधान पाठकों ने ज्ञापन सौंपा। जिला मुख्यालय पहुंचे करीब 50 की संख्या में उपस्थित असंतुष्ट प्रधान पाठकों ने अपना गुस्सा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ केआर डहरिया पर उतारा। प्रधान पाठकों में नेतृत्व कर रही हेमा शर्मा ने बताया कि कई स्कूलों में कनिष्ठ को हेड मास्टर बनाकर कार्य लिया जा रहा है जो कि नियमों के विपरीत है। ऐसे दर्जनों असंतुष्ट प्रधान पाठक जस्टिस फॅार एचएम और भ्रष्टाचार खत्म करो जैसे स्लोगन के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। जिलाधीश के दौरे पर होने के कारण शिक्षकों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, साथ ही सभी 1145 प्रधान पाठकों को नियमानुसार पदस्थापना करने की बात कही। कार्यवाहीं नहीं होने पर चक्काजाम की भी चेतानी दी है।