Home » कंपनी का लाखों लेकर मुंशी हुआ फरार, हरियाणा से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

कंपनी का लाखों लेकर मुंशी हुआ फरार, हरियाणा से गिरफ्तार

रायपुर। पेट्रोल पंप में हिसाब-किताब का काम देखने वाले फरार मुंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुंशी पर कंपनी का लाखों रूपए लेकर फरार हो जाने की शिकायत कंपनी के एक कर्मचारी द्वारा थाने में की गई थी।
जानकारी के अनुसार तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जोधा के पास अजय फिलिंग स्टेशन नाम का पेट्रोल पंप है। इस पेट्रोल पंप के कर्मचारी वजीर सिंह ने 13 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि पेट्रोल पंप में पैसों का हिसाब-किताब करने वाले मुंशी विजय सिंह पैसे लेकर फरार हो गया है। आरोपी मूलतः हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला है। वजीर सिंह के अनुसार पेट्रोल पंप में 5 लाख रुपये इकट्ठा हो जाने के बाद उसे बैंक में जमा कर दिया जाता है। 9 फरवरी को मुंशी विजय सिंह पेट्रोल पंप से 6 लाख 8 हजार रुपये बैंक में जमा कर देने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह लौटा नहीं। दूससे दिन से उसका फोन बंद आने लगा और घर से भी फरार था। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी। शिकायत के बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गबन किए रूपय को लेकर वह हरियाणा भाग गया था वहीं करीब 55 हजार रूपए जुए में हार जाने की बात भी स्वीकार की है।