Home » सहारा निवेशक के लिए खुशखबरी, इस प्रक्रिया के माध्यम से निकाल सकते हैं अपना फंसा हुआ पैसा
देश

सहारा निवेशक के लिए खुशखबरी, इस प्रक्रिया के माध्यम से निकाल सकते हैं अपना फंसा हुआ पैसा

नई दिल्ली। सहारा निवेशकों के लिए खुशखबरी है। निवेशक जो लंबे समय से पैसे को निकालने का इंतजार कर रहे हैं अब उनके खाते में डिजिटली रकम ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है। उच्चतम न्यायालय का आदेश आने के बाद अब सहारा समूह की चार सहकारी समितियां के 10 करोड़ निवेशकों को उनका पैसा 9 माह के भीतर लौटाया जाएगा। उच्चतम न्यायालय ने निर्देर्शित किया है कि 5 हजार करोड़ रूपए की राशि को सहारा-सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय पंजीयक को स्थानांतरित किया जाए। केंद्र सरकार की उस याचिका को न्यायालय ने स्वीकार कर ली जिसमें जमाकर्ताओं को भुगतान के लिए सहारा समूह की ओर से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा कराए गए 24 हजार करोड़ रूपए में से 5 हजार करोड़ रूपए केंद्रीय पंजीयक को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया था।
ऑनलाइन फार्म भरकर निवेशक बड़ी आसानी से पैसा निकाल सकेंगे। इसके लिए दस्तावेजों में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, क्रीमी लेयर, आचरण प्रमाण पत्र, सहारा इंडिया से मिला कूपन कोड, सहारा इंडिया में मिला रसीद, सहारा इंडिया में मिला सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने होंगे।
0 पैसा निकालने की प्रक्रिया
सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जाएं, इसके बाद सहारा इंडिया में फंसे पैसे निकालें 2023 ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके क्लिक करते ही एक नया पेज सामने आएगा। इसमें अपने पर्सनल डिटेल्स को भरते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपके सामने आपका डिसिविंग देखने को मिल जाएगा जिसे आप सभी डाउनलोड तथा प्रिंट या सेव करके रख सकते हैं।