Home » इंस्टाग्राम, वाट्सएप से हथियारों का सौदा, 14 देशी पिस्टल और 6 कट्टे बरामद, आरोपी गिरफ्तार
देश

इंस्टाग्राम, वाट्सएप से हथियारों का सौदा, 14 देशी पिस्टल और 6 कट्टे बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की खेप पकड़ी। एक सिकलीगर को गिरफ्तार किया है। उससे 14 पिस्टल और 6 कट्टे, मैग्जिन व जिंदा कारतूर बरामद हुए है। आरोपित हथियारों की सप्लाइ के लिए इंस्टाग्राम, वाट्सएप जैसे इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म का इस्तेमाल करता था। आरोपित का कई राज्यों के अपराधियों से संपर्क है। दूसरों के बैंक खातों और सिम का उपयोग भी करता था।
डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक आरोपित का नाम नानकसिंह छाबड़ा निवासी सिग्नूर जिला खरगोन है। उसकी तेजाजी नगर पुलिस को भी करीब एक वर्ष से तलाश थी। डीसीपी ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। क्राइम ब्रांच उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।  पुलिस आकाश नगर सिरपुर तालाब के पास से पकड़ लिया। उसके पास से 14 देशी पिस्टल और 6 कट्टे बरामद हुए।
डीसीपी के मुताबिक नानकसिंह सिग्नूर में पहाड़ी इलाके में हथियारों का कारखाना चलाता है। वह पांच हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक के हथियार सप्लाई करता है। बेचने के लिए उसने इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल शुरू कर दिया था। कई राज्यों के अपराधियों से उसका सीधा संपर्क है। पुलिस दलाल और बदमाशों की जानकारी जुटा रही है।