Home » आबकारी अमले की गाड़ी को शराब तस्करों ने किया आग के हवाले
कोरबा

आबकारी अमले की गाड़ी को शराब तस्करों ने किया आग के हवाले

कोरबा। शराब तस्करों को पकड़ने गई आबकारी अमले की गाड़ी को तस्करों ने आग के हवाले कर दिया। आबकारी अमला अवैध शराब की सूचना पर तस्करों को पकड़ने पहुंची थी। टीम को आता देख शराब तस्कर भागने लगे। इस पर कर्मियों ने भी उनको दौड़ाकर पकड़ना चाहा। तस्कर तो हाथ नहीं आए लेकिन टीम जब वापस लौटी तो देखा कि उनकी बाइक धू-धू कर जल रही है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर ग्राम चीतापाली के पास डोमनाला के तट पर अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना आबकारी विभाग को मिली थी। इस पर विभाग ने छापामार कार्रवाई करने की योजना बनाई और टीम के सदस्य बाइक से वहां पहुंच गए। बाइक को एक किनारे खड़ी कर डोमनाले के तट पर जाने लगे। टीम पर नजर पड़ते ही शराब तस्कर वहां से भागने लगे तो टीम ने भी दौड़ाकर उसे पकड़ना चाहा, लेकिन तस्कर हाथ नहीं आए। वापस लौटे तो आबकारी टीम की बाइक आग के हवाले थी। गाड़ी धू-धू कर जल रही थी। जैसे-तैसे आग को पानी से बुझाए, लेकिन तब तक गाड़ी का काफी हिस्सा जलकर खाक हो चुका था।

Search

Archives