गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तेंदुए की खाल बेचने की कोशिश में लगे तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तेंदुए की खाल को बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिपरछेड़ी थाना अंर्तगत ग्राम कोपेकेशा के एक घर में तेंदुए की खाल होने और उसे तीन युवकों द्वारा बेचने का प्रयास किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सिटी कोतवाली गरियाबंद व स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तेन्दुआ की खाल को बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। तीनों संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना नाम महेत्तर राम ठाकुर, धनसिंग नेताम, लेखराम साहू बताया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि महेत्तर राम ठाकुर ने तेन्दुआ को खेत में कीटनाशक देकर मारा तथा अन्य साथी धनसिंग नेताम व लेखराम साहू के साथ मिलकर खाल को निकालकर नमक डालकर सुखाने, दांत, नाखून, मूंछ व अस्थिपंजर को जलाकर नष्ट करने की बात स्वीकारी। खाल को एक सफेद बोरी में मोड़कर धनसिंग नेताम और लेखराम साहू के साथ पैरी नदी बारूला पुल नीचे छुपाकर रखने की जानकारी दी। निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों के पास से तेंदुए की खाल, टंगिया तथा लोहे की छुरी को जप्त किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।