Home » महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान की शिकायत पर गीता नायक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायगढ़

महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान की शिकायत पर गीता नायक गिरफ्तार

रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी की महिला अध्यक्ष रानी चौहान पर गीता नायक आत्मज कमल नायक ने देह व्यापार का आरोप लगाया था, जिसे निराधार बताते हुए रानी चौहान ने भी एसपी से लिखित शिकायत की थी, जिसमे जातिगत गाली गलौज की बात भी दर्ज थी। पुलिस ने शिकायतकर्ता गीता के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया था, वही गीता नायक ने अग्रिम जमानत हेतु आवेदन भी लगाया, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया।ज्ञात हो कि विगत 6 फरवरी को महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान के खिलाफ शिकायतकर्ता गीता नायक के द्वारा संगीन आरोप लगाया गया था। जिसमें कहा गया कि रानी चौहान द्वारा जबरदस्ती देह व्यापार कराने का दबाव बनाया गया, वही रानी चौहान ने भी आरोप को निराधार बताते हुए एसपी से लिखित में शिकायत करते हुए जांच की मांग की। एसपी सदानंद द्वारा दोनों के शिकायत पर मामले की बारीकी से जांच करने हेतु टीम गठित किया गया। जांच में रानी के ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद साबित हुए, वही गीता नायक के द्वारा रानी चौहान को जातिगत गाली गलौज दिए जाने के आधार पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गीता नायक द्वारा उक्त प्रकरण में गिरफ्तारी को भांपते हुए अग्रिम जमानत हेतु आवेदन लगाया गया था, जिसे एट्रोसिटी न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया। महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान ने बताया की जिस तरह से उसने मुझे नीचा दिखाकर बदनाम करने के लिये झूठा आरोप लगाया वह निराधार था, आखिर में जीत सत्य की ही होती है। चंद दिनों में ही दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पुलिस प्रशासन की सक्रियता से आखिरकार आरोपी पकड़ी गई। मैं पुलिस प्रशासन को साधुवाद देती हूं, जिन्होंने गीता के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई की।