धर्मांतरण किए थे तीन परिवार कुछ साल पहले
ग्रामीणों ने बताया कि जिन परिवारों के बीच विवाद हुआ है सब पहले एक ही परिवार के थे एक ही धर्म को मानते थे। लेकिन परिवार के कुछ सदस्यों ने धर्म बदल लिया था। इसी के चलते विवाद हुआ है। बताया जा रहा है कि, गांव के सोड़ी सोमडा के 2 माह के नवजात बच्चे की मौत होने पर अंतिम संस्कार करके बच्चे को दफना दिया गया। लेकिन, परिवार के किसी अन्य सदस्य ने बच्चे को निकालने की कोशिश की थी। इसी के चलते गांव का माहौल खराब हुआ था। 2 दिन पहले विवाद इतना बढ़ा कि, बीजा सोढ़ी, हिड़मा सोढ़ी, और देवा सोढ़ी के घर में आग लगा दी। मारपीट में बीजा सोढ़ी के सिर और पैरों में चोटें आई हैं। सोढ़ी हिड़मा के परिवार के साथ भी मारपीट की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि, यह तीन परिवार कुछ साल पहले धर्मांतरण किए थे। इसी वजह से परिवार के कुछ सदस्य इनसे नाराज थे।
नवजात के शव को कब्र से बाहर निकालने पर हुआ विवाद, 3 घरों लगा दी आग
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में धुरवारस गांव में दो परिवारों के बीच आपसी विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा की एक परिवार ने दूसरे परिवार के 3 घरों को आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ वहां पहुंची ।
जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के गादीरस थाना क्षेत्रांतर्गत धुरवारास गांव में बीती रात 2 परिवारों के बीच मारपीट हुई । विवाद इतना बढ़ा कि एक परिवार ने दूसरे परिवार के 3 घरों में आग लगा दी। पुलिस को घटना की जानकारी होने पर वारदात स्थल पर पहुंची और वहां से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।