Home » सड़क हादसा: बाराती बस और ट्रैक्टर की भिंडत से 8 लोग घायल
छत्तीसगढ़

सड़क हादसा: बाराती बस और ट्रैक्टर की भिंडत से 8 लोग घायल

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहा, आये दिन किसी न किसी जगह में सड़क हादसे हो रहे हैं। इसी तारतम्य में महासमुंद जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक बाराती बस और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने हुई जोरदार भिंडत में 7-8 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के एनएच-53 कोडार काष्ठागर के बीती रात एक बारातियों से भरी बस पचरी से तुमगांव आ रही थी, और विपरीत दिशा से कोडार काष्ठागर से एक ट्रैक्टर लकड़ी लेकर आ रहा था, तभी बस और ट्रैक्टर की बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर होने से 7-8 बाराती घायल हो गए। जहां सभी को वहां उपस्थित ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे से बारातियों में हड़कम्प मच गया सभी सदमें आ गए हैं, फिलहाल हादसे में किसी की मौत नहीं होने से सभी राहत की सांस ली है।