Home » पुलिस व नक्सलियों के बीच तुंगाली के जंगलों में मुठभेड़, आईईडी निष्क्रिय कर रहा जवान हुआ घायल, अस्पताल दाखिल
छत्तीसगढ़ बीजापुर

पुलिस व नक्सलियों के बीच तुंगाली के जंगलों में मुठभेड़, आईईडी निष्क्रिय कर रहा जवान हुआ घायल, अस्पताल दाखिल

बीजापुर। सोमवार को दोपहर जांगला थाना क्षेत्र में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हुआ है। घायल जवान का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांगला थाना क्षेत्र के बड़े तुंगाली में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर बीजापुर से डीआरजी की एक टुकड़ी रवाना की गई थी। जवान बड़े तुंगाली के जंगलों में पहुंचे ही थे कि नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए हमला शुरू कर दिया। कुछ समय तक चली मुठभेड़ के बाद फायरिंग थमते ही जवान शाम 5.30 बजे के दरमियान सर्चिंग कर रहे थे। तभी नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी जवानों ने बरामद की। इसे निष्क्रिय करते समय आईईडी ब्लास्ट हो गया और इसकी चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान शंकर पारेट घायल हो गया। जवान को ईलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है।

Search

Archives

    Featured