Home » अतीक और अशरफ की हत्या के बाद मुख्तार अंसारी दहशत में, बांदा जेल की बैरक में पूरी रात टहलता रहा
उत्तर प्रदेश देश

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद मुख्तार अंसारी दहशत में, बांदा जेल की बैरक में पूरी रात टहलता रहा

उत्तर प्रदेश । माफिया अतीक अहमद और दशरफ की सरेआम हत्या के बाद मुख्तार अंसारी के क्षेत्र और बांदा जेल में सुरक्षा बढ़ाई गई है। उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। खबर है कि पूर्वांचल का दूसरा कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी भी दहशत में है। एक रिपोर्ट के अनुसार बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी शनिवार की रात ठीक से सो नहीं पाया। वह जेल के बैरक में पूरी रात टहलता रहा। मुख्तार के भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने अतीक और अशरफ की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर सवाल उठाया है।हो सकता है एक और एनकाउंटरअफजाल अंसारी ने कहा कि जल्द ही एक और एनकाउंटर हो सकता है। तीनों हमलावरों को खत्म किया जा सकता है, ताकि पूरी घटना का राज उनके साथ दफन हो जाए। मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के सवाल पर अंसारी ने कहा कि साजिश एक जगह नहीं हो रही है। जिनके हाथ खुले छोड़ दिए गए हैं, वे करते हैं, जो उनके उपर बैठा है वह शबाशी देता है। अफजाल ने पूछा कि क्या ऐसी घटना के बाद सिस्टम पर लोगों का भरोसा बना रहेगा? बसपा सांसद ने कहा अगर देश में कानून का राज है और उत्तरप्रदेश में उत्तम कानून व्यवस्था है और हमारी भाषा है कि ठोक दो, मिट्टी में मिला देंगे, तो यही सब होगा। कहीं ऐसा न हो जाए कि किसी एजेंसी को इसकी जांच सौंपी जाए और सच आने से पहले ही अतीक और अशरफ के हत्यारों का भी एनकाउंटर हो जाए, ताकि असली राज दफन हो जाए।