Home » कोरोना संक्रमण को लेकर सीएमएचओ ने किया अलर्ट
कोरबा

कोरोना संक्रमण को लेकर सीएमएचओ ने किया अलर्ट

कोरबा। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। अन्य जिलों के साथ ही कोरबा में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से लोगों में भय पैदा हो गया है। 10 दिन के भीतर ही एक्टिव केस 1 से 65 तक पहुंच गए हैं। संक्रमण बढ़ने के साथ ही अब टेस्टिंग भी बढ़ गई है। हर रोज डेढ़ सौ से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक जो भी संक्रमित केस मिले हैं, उनमें होम आइसोलेशन में मरीज ठीक हो रहे हैं। संक्रमण का असर माइल्ड होने से 2-3 दिन के भीतर ही बुखार उतर जा रहा है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं लिया जाए। संक्रमण से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य हो गया है। बुजुर्गो व गंभीर बीमारी के मरीजों को अब भी खतरा है। इसलिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना होगा। वहीं सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी ने लोगों को अलर्ट किया है। श्री केसरी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे हैं। हालांकि संक्रमण का असर माइल्ड होने से खतरा पहले जैसा नहीं है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम लापरवाही बरतें। कोविड नियमों का बाकायदा पालन करें, सतर्कता बहुत जरूरी है।