Home » पेट्रोल डालकर महिला को आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

पेट्रोल डालकर महिला को आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा देने व उसकी मौत के बाद आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ऑटो की किश्त पटाने की बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था और विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने महिला की हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना चाम्पा के मर्ग क्रमांक 10/2022 धारा 174 जाफौ की मर्ग जांच के दौरान मृतका के परिजनों, गवाहों के कथन के आधार पर पाया गया कि प्रेमबाई देवांगन व पड़ोसी नरेश दास महंत के बीच मधुर संबंध थे। प्रेमबाई देवांगन ऑटो खरीद कर चलाने के लिए नरेश दास महंत को दी थी। ऑटो का किश्त पटाने के नाम पर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। 10 अप्रैल 2022 को नरेश दास महंत ने प्रेमबाई देवांगन के साथ मारपीट भी की थी। 16 अप्रैल 2022 को प्रेमबाई किसी वैवाहिक कार्यक्रम में जाने के लिए घर के सामने खड़ी थी कि इसी दौरान नरेश दास महंत प्रेमबाई के शरीर में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। ईलाज के दौरान 23 अप्रैल 2022 को प्रेमबाई देवांगन की डीकेएस अस्पताल रायपुर में मौत हो गई। मर्ग जांच के आधार पर आरोपी नरेश दास महंत के खिलाफ थाना चांपा में धारा 302 के तहत विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर 16 अप्रैल 2022 को प्रेमबाई देवांगन पर पेट्रोल डालकर आग लगा देन व पेट्रोल बॉटल तथा माचिव को घर के पीछे फेंक देना बताया। पुलिस ने आरोपी नरेश दास महंत 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 19 भाठापारा चाम्पा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।