जगदलपुर। जगदलपुर के चांदनी चौक स्थित ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ते हुए आमों से भरा ट्रक पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर बिखरे आमों को एकत्र करवाया। सुखद रहा कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार आमों से भरा ट्रक हैदराबाद से रायपुर जाने के लिए निकला था। ट्रक जगदलपुर के चांदनी चौक के पास पहुंचा ही था कि गाड़ी अनियंत्रित हो गई और ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ते हुए पलट गई। इससे सड़क पर आम दूर-दूर तक बिखर गए। सुखद रहा कि सुबह सड़क पर लोगों का आवागमन नहीं था जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया।
नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सुबह 5 बजे आम से भरे ट्रक के पलटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि ट्रक चालक व साथी सभी सुरक्षित हैं। इसके बाद यातायात पुलिस के साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर बिखरे आम को जमा करवाना शुरू करवाया। वहीं सुरक्षा की दृृष्टि से सड़क पर पलटे ट्रक के चारों ओर बेरीकेड लगवा दिए। पुलिस ने सड़क पर बिखरे आमों को इक्ट्ठा करवाया, जब जाकर आवागमन सुगम हो सका।