Home » यात्री बस में लगी आग, बस चालक व कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ी घटना टली
देश

यात्री बस में लगी आग, बस चालक व कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ी घटना टली

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक यात्री बस में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सुखद पहलू यह रहा कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि यात्रियों को बचाने के चक्कर में चालक व कंडक्टर झुलसे हैं। दोनों का ईलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार बस यात्रियों को लेकर हरदा से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है हादसा नौलखा स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाते समय हुआ। आग लगते ही कंडक्टर व बस चालक ने तुरंत सभी यात्रियों को बस से उतारा व पंप से दूर ले जाकर खड़ी कर दिया। इस दौरान चालक व कंडक्टर आग की चपेट में आने से झुलसे हैं जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।