कर्नाटक- Sampath J Ram Suicide: कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है. मशहूर कन्नड़ टीवी एक्टर संपत जे राम का निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक संपत जे राम ने सुसाइड कर अपनी जान को गंवा दिया है. 35 साल की उम्र संपत जे राम के देहांत से हर कोई हैरान और हताश है. संपत जे राम की मौत की खबर सुनकर इंडस्ट्री में शोक लहर छाई हुई है.
Sampath J Ram Suicide
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार संपत जे राम ने मौत को गले लगा लिया है. बताया जा रहा है कि कर्नाटक के नेलमंगला स्थित अपने घर में संपत जे राम ने आत्महत्या की है. मिली जानकारी के मुताबिक संपत जे राम काफी लंबे समय से पर्सनल लाइफ आई दिक्कतों की वजह से डिप्रेशन में चल रहे थे. करियर में उतार चढ़ाव और लगातार काम न मिलने की वजह से भी कन्नड़ टीवी एक्टर संपत जे राम काफी परेशान थे.
जिसके चलते संपत जे राम ने अपनी जिंदगी से तंग आकर सुसाइड कर अपनी जान गवां दी है. हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर संपत जे राम की फैमिली की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि संपत जे राम का अतिंम संस्कार आज किया जा सकता है. हालांकि संपत की मौत को लेकर अभी तक इस कोई भी आफिशियल पुष्टी नहीं की गई है.
पैसों की तंगी से की आत्महत्या
संपत जे राम के निधन की खबर ने कन्नड़ सिनेमा जगत को हिला के रख दिया है. कन्नड़ टीवी सीरियल ‘अग्निसाक्षी’ में संपत जे राम ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता था. खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि काम न मिलने की वजह से आई पैसों की तंगी ने कन्नड़ एक्टर को काफी परेशान कर दिया था. जिसके चलते संपत जे राम ने जान गंवाने का कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उम्मीद है बहुत जल्द इस रहस्य से पर्दा उठ जाएगा कि अभिनेता संपत जे राम ने किन परिस्थितियों में खुदकुशी की है.
Read Also – ब्लू टिक हटने पर ट्विटर पर बरसे Amitabh Bachchan, ट्वीट कर बोले– ‘पैसे भरने के बाद भी ऐसी हालत’