Home » चौबीस घंटे के भीतर अंधड़ और बारिश को लेकर अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़

चौबीस घंटे के भीतर अंधड़ और बारिश को लेकर अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 24 के भीतर अंधड़, बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पंजाब और उसके आसपास 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई के बीच बना है। द्रोणिका की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, जिसके चलते प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।