Home » साप्ताहिक बाजार में तेज आंधी से उखड़कर गिरा आम का पेड़, चना-मुर्रा बेच रहे दंपती की दबकर मौत
छत्तीसगढ़

साप्ताहिक बाजार में तेज आंधी से उखड़कर गिरा आम का पेड़, चना-मुर्रा बेच रहे दंपती की दबकर मौत

धमतरी। छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश और आंधी के ेकारण सोमवार की शाम साप्ताहिक बाजार में एक आम का पेड़ जड़ से उखड़कर नीचे आ गिरा। बाजार में दंपती चना मुर्रा बेच रहे थे। दोनों की पेड़ नीचे दबकर मौत हो गई।शाम को अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। साप्ताहिक बाजार में व्यवसायी काफी संख्या में दुकान लगाकर बैठे हुए थे। आंधी शुरू होते ही सभी बचने की जुगत लगाने लगे। इसी बीच एक भारी भरकम आम का पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया। पेड़ के नीचे देवलाल निषाद और उसकी पत्नी ईश्वरी निषाद चना मुर्रा बेचने के लिए बैठे हुए थे। दोनों पेड़ के नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने जैसे तैसे पेड़ की टहनियों को हटाकर उन्हें बाहर निकाला शुरू किया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।—-