Home » ठेका दिलाने के नाम पर 4.39 करोड़ की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज
छत्तीसगढ़ रायपुर

ठेका दिलाने के नाम पर 4.39 करोड़ की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर में ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सोलर पैनल, एलईडी सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर 4.39 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है। ठेका नहीं मिलने पर ठेकेदार अपनी रकम वापस लेने गया था, लेकिन उसे रकम वापस नहीं लौटाया गया। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 420 का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर बगारी आटा चक्की के पास रहने वाले सुशील शर्मा ने सिविल लाइंस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने बताया कि सुशील, और उसके साथियों प्रेमरतन भट्टर, नरेश शर्मा, सिरिश अवस्थी ने शैलेन्द्र बघेल से सोलर पैनल, सोलर एलईडी सप्लाई का टेंडर दिलाने का झांसा दिया था। कार्य 4.39 करोड़ का था। यह कार्य सरकारी उपक्रम क्रेडा करता है। एक साल बाद भी काम नहीं मिला तो सुशील ने विगत सोमवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर गुढ़ियारी विकास नगर निवासी चंद्रशेखर साहू आनलाइन ठगी में 5 लाख की धोखाधड़ी का शिकार हो गया। शिवम इंटरप्राइजेस के संचालक ने 5 से 10 अप्रैल के बीच वाट्सएप मेसेज कर अधिक लाभ कमाने का आफर देकर 5 लाख रू . आनलाइन ट्रांसफर कराया। चंद्रशेखर ने सोमवार को गुढ़ियारी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।