Home » एयर फाइबर सर्विस देने की तैयारी में कंपनी जीओ, मिलेगा सुपर फास्ट इंटरनेट
टेक न्यूज़

एयर फाइबर सर्विस देने की तैयारी में कंपनी जीओ, मिलेगा सुपर फास्ट इंटरनेट

जीओ जल्द ही एयर फाइबर सर्विस देने की तैयारी कर रहा है। टेलीकॉम ऑपरेटर की नई सर्विस की मदद से अधिक से अधिक लोगों तक इंटरनेट की पहुंच बनेगी। एयर फाइबर सर्विस कुछ माह में ही लांच हो सकती है। आपको बता दें एयर फाइबर वह सर्विस है जिसमें यूजर्स को ट्रेडिशनल वायर (केबल) के बिना ही हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मुहैया हो सकेगी। ये सर्विस एलोन मस्क की स्टारलिंक की जैसे ही है। रिलायंस इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट किरण थॉमस ने इस बारे में जानकारी दी है। इस सर्विस के शुरू होने से कनेक्टेड होम स्ट्रेटजी में तेजी आएगी। किरण थॉमस के अनुसार कंपनी इस सर्विस को मार्केट में तब लांच करने की तैयारी में है, जब ज्यादातर लोगों तक 5जी सर्विस पहुंच जाएगी। पिछले साल दशहरा के मौके पर कंपनी ने 5जी सर्विस लान्च की थी, वहीं अब तक जीओ ने कई शहरों में 5जी सर्विस लान्च कर दिया है। इस साल के अंत तक देशभर में 5जी सर्विस का विस्तार कर लेने की प्लानिंग है। फाइबर सर्विस की बात करें तो कंपनी जीओ फाइबर और जीओ एयर फाइबर की मदद से करीब 10 करोड़ घरों तक अगले दो से तीन साल में पहुंचने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी कुछ एरिया में इस सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट भी चला रही है। इस एरिया में रेडियो फ्रेक्वेंसी प्लानिंग, इंस्टॉलेशन प्रॉसेस और सर्विस स्टेबिलिटी पर कंपनी काम कर रही है।