Home » जिलें के चारों विधानसभा में वक्ताओं के नाम तय, प्रभारी को भेजा जायेगा नाम
कोरबा

जिलें के चारों विधानसभा में वक्ताओं के नाम तय, प्रभारी को भेजा जायेगा नाम

कोरबा . प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और कांग्रेस को बुथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने की कवायद कर रही है। इसी कड़ी में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जिला स्तर पर वक्ताओं की नियुक्ति करने का निर्देश प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर में महत्वपूर्ण बैठक राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें चारो विधानसभा क्षेत्रों के लिए वक्ताओं के नाम तय किये गये। वक्ताओं के चयन हेतु प्रभारी नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी किसी कारणवश बैठक में नही आ पाये। श्री अग्रवाल ने बताया कि सभी नाम तय कर लिये गये है और प्रभारी नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी को नामों की सूची भेंजी जायेगी। प्रभारी श्री तिवारी द्वारा सूची को प्रदेश कमेटी में रखी जायेंगी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर से नामों की घोषणा की जावेगी। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 30 अप्रैल तक वक्ताओं की नियुक्ति के निर्देश जारी किये है।