Home » मॉडलिंग की दुनिया में बिलासपुर की 11 साल की बच्ची का दिखा जलवा, बेस्ट इंडियन कॉस्ट्यूम कल्चरल का टाइटल किया अपने नाम
छत्तीसगढ़

मॉडलिंग की दुनिया में बिलासपुर की 11 साल की बच्ची का दिखा जलवा, बेस्ट इंडियन कॉस्ट्यूम कल्चरल का टाइटल किया अपने नाम

बिलासपुर। मॉडलिंग की दुनिया में बिलासपुर की रहने वाली 11 साल की बच्ची ज्ञाती लाठ ने बड़ा कमाल कर दिया है। जूनियर मिस इंडिया स्पर्धा में ज्ञाती ने बेस्ट इंडियन कॉस्ट्यूम कल्चरल का टाइटल अपने नाम किया है। स्पर्धा में शामिल देशभर के 130 बच्चों में बिलासपुर की ज्ञाती को इस अवार्ड से नवाजा गया। हालांकि ज्ञाती जूनियर मिस इंडिया बनने से चूक गईं।

बता दें बिलासपुर की रहने वाली ज्ञाती लाठ निराला नगर में निवासरत है और कक्षा 7 की छात्रा है। बच्ची ने जूनियर मिस इंडिया के लिए पिछले साल रायपुर में ऑडिशन दिया था। इसके बाद ज्ञाती का चयन 10 से 12 साल की आयु वाले ग्रुप में हुआ। 21 से 23 अप्रैल तक मुंबई के नेस्को सेंटर गोरेगांव में जूनियर मिस इंडिया चुनने अलग-अलग कैटेगरी में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान मुख्य रूप से टैलेंट राउंड, कल्चरल राउंड और वॉक राउंड हुआ। बतौर जज अभिनेत्री नेहा धूपिया, विपुल रॉय सहित अन्य हस्तियां शामिल रहीं।

 पूरे भारत को प्रेजेंट करते हुए तैयार कराई कास्ट्यूम
ज्ञाती के पिता के अनुसार मुंबई में हुई तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान तीन राउंड हुए। इसमें टैलेंट, कल्चरल और वॉक राउंड शामिल है। सभी राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तीनों राउंड के आधार पर ही जूनियर मिस इंडिया का सलेक्शन होता है। कल्चरल राउंड के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने राज्य से संबंधित कल्चर और कॉस्ट्यूम का प्रदर्शन किया जबकि ज्ञाती ने कुछ अलग सोचा और पूरे भारत को प्रेजेंट करते हुए कॉस्ट्यूम तैयार कराई। उनकी कॉस्ट्यूम में सिल्क, कोसा, खादी समेत अन्य भारतीय उत्पादों का उपयोग किया। यही वजह है कि उन्हें बेस्ट इंडियन कॉस्ट्यूम कल्चरल टाइटल से नवाजा गया।