Home » गश्त पर निकले जवानों ने नदी किनारे बोरे-बासी का लिया आनंद, जानें इस जगह की खासियत
छत्तीसगढ़

गश्त पर निकले जवानों ने नदी किनारे बोरे-बासी का लिया आनंद, जानें इस जगह की खासियत


कबीरधाम।
श्रमिक दिवस के अवसर पर गश्त में निकले जवानों ने जंगल में नदी किनारे बोरे बासी का आनंद लिया। इस दौरान जवानों के साथ जिले के एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह भी उपस्थित थे। जवानों ने उस जगह पर बोरे बासी का आनंद लिया जहां जिले में पहली बार एक नक्सल एनकाउंटर हुआ था। यह इलाका जंगल तरेगांव क्षेत्र के अंतर्गत आता है। करीब पांच साल पहले इसी जगह पर जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था जिसमें जवानों ने नक्सली को मार गिराया था। अब एक बार फिर इस इलाके में नक्सल गतिविधियों की आम सूचना प्राप्त हो रही है, जिसके मद्देनजर क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने और सूचना की तस्दीक करने जवान गश्त पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों को सरेंडर करने को लेकर पोस्टर भी चस्पा किए गए।