Home » इस मैच के दौरान दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़े
खेल

इस मैच के दौरान दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़े

लखनऊ। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया।आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले के दौरान रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ियों के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला। मैच के दौरान और मैच के बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ आपस में भिड़ते नजर आए। मैच के दौरान पहले आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक आपस में भिड़ गए। फिर मैच के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भी उनकी बहसा-बहसी भी हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इसके बाद अफगानिस्तान के नवीन भी विराट के करीब आ गए और दोनों में बहसा-बहसी शुरू हो गई। इसे देखते हुए आरसीबी के दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर कोहली को दूर ले जाते हैं। लखनऊ के अमित मिश्रा कोहली को समझाने की कोशिश करते हैं तो विराट आग बबूला हो जाते हैं और उनसे भी भिड़ जाते हैं। इसके बाद जब अंपायर भी कोहली को समझाने की कोशिश करते हैं तो विराट नवीन की ओर इशारा करते हुए उसे समझाने की बात कहते हैं। मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों के आउट होने पर विराट ने बेहद गुस्से में जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के हाथ मिलाने की बारी आती है तो इस दौरान जब गंभीर से कोहली हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं तो गंभीर अपना हाथ पीछे खींचते हुए दिखाई पड़े।