Home » पांच लाख के इनामी नक्सली कमांडर ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़

पांच लाख के इनामी नक्सली कमांडर ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

नारायणपुर। पांच लाख रूपए के इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि सरेंडर करने वाला नक्सली 2009 से संगठन में सक्रिय था और एलओएस का कमांडर था। उसके ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। शासन की पुनर्वास नीति के तहत उसे 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।
एसपी पुष्कर शर्मा ने जानकारी दी कि सरेंडर करने वाला नक्सली का नाम मोटू राम मण्डावी उर्फ मनोज मण्डावी है। वह ग्राम मरामेटा भैरमगढ़ जिला बीजापुर का रहने वाला है। मोटू राम वर्ष 2009 बेलनार मिलिशिया में भर्ती हुआ था। उसने 2010 में ग्राम कच्चापाल में ग्रामीण की हत्या, 2013 कोडलियर मिचेपारा एम्बुश घटना और 2013 में ही मिचिंगपारा एम्बुश घटना में शामिल था।

Search

Archives