Home » भीषण सड़क हादसा : बोलेरो सवार 5 महिला, 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़

भीषण सड़क हादसा : बोलेरो सवार 5 महिला, 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

बालोद। जिले में एक भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार 5 महिला, 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। घटना बीती रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। सभी धमतरी जिले के सोरम भटगांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरूर थाना क्षेत्रांतर्गत जगतरा गांव के करीब बोलेरो वाहन और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में 11 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि परिवार सोरम से मरकाटोला शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। इसी दौरान वे जगतरा गांव के करीब पहुंचे ही थे कि उनकी गाड़ी सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई। घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक बच्चा घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस को जब घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची, घायल मासूम को अस्पताल भेजा गया पर रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। इस तरह कुल 11 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वहीं फरार चालक की तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि घटना को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया गया है। जल्द से जल्द चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0 इनकी गई जान
मृतकों में केशव साहू 34 वर्ष, डोमेश ध्रुव 19 वर्ष, टोमिन साहू 33 वर्ष, संध्या साहू 24 वर्ष, रमा साहू 20 वर्ष, शैलेंद्र साहू 22 वर्ष, लक्ष्मी साहू 45 वर्ष, धरमराज साहू 55 वर्ष, उषा साहू 52 वर्ष, योग्यांश साहू 3 वर्ष, ईशान साहू डेढ़ वर्ष शामिल हैं।