सूरजपुर। पति-पत्नी का शव खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी है। बताया जा रहा है कि दंपती खेत देखने व काम करने गए थे इसी दौरान करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई। दंपती का शव खेत में मिला है। मामला रामानुज नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जगतपुर निवासी चैन प्रकाश 25 वर्ष अपनी पत्नी संगीता 22 वर्ष के साथ बुधवार को धान के खेत में फसल देखने और काम करने गए थे। दोपहर को एक ग्रामीण ने दोनों के शव खेत के पास पड़ा हुआ देखा। इसके बाद ग्रामीण ने लाश देखे जाने की सूचना गांव वालों को दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला करंट से मौत का लग रहा है। जांच में पता चला है कि चैन प्रकाश ने धान की फसल लगाई थी। उसने मवेशियों से फसल को बचाने के लिए झटका मशीन लगाकर खेत में पोल गाड़कर तार लगाए थे। यह बात भी सामने आई है कि झटका मशीन के खराब होने के कारण चैन प्रकाश ने तारों को घरेलू बिजली से कनेक्शन दिया था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करंट की चपेट में पहले चैन प्रकाश आया होगा, वहीं उसे बचाने के लिए पत्नी संगीता भी करंट की चपेट में आ गई होगी और दोनों की मौत हो गई।