Home » खास खबर: रेड से कब ग्रीन हुआ पता ही नहीं चला, चौक में सिग्नल के सामने लगा दिया बड़ा होर्डिंग
कोरबा

खास खबर: रेड से कब ग्रीन हुआ पता ही नहीं चला, चौक में सिग्नल के सामने लगा दिया बड़ा होर्डिंग

कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर चौक में एक चौकाने वाली बात सामने आई है। इस चौक में पहुंचने वाले वाहन चालक सिग्नल से नहीं, बल्कि एक दूसरे वाहनों पर निर्भर हैं। क्योंकि कुछ वाहन चालकों को चौक के बीच लगे होर्डिंग की वजह से सिग्नल नजर नहीं आ रहा है। सिग्नल रेड से कब ग्रीन हुआ वाहन चालकों को पता ही नहीं चला। एक वाहन चालक ने जैसे ही अपनी वाहन को आगे बढ़ाया, दूसरा वाहन चालक उस पर निर्भर हो गया और उसने भी अपने वाहन को आगे बढ़ा दिया। वाहन चालक ने चौक में लगे होर्डिंग से कुछ आगे बढ़कर सिग्नल को देखा और कहा कि हां ग्रीन हो गया है।यह नजारा गुरूवार की रात ट्रांसपोर्ट नगर चौक में देखने को मिला। सुनालिया रोड की ओर से आने वाले वाहन चालकों ने रेड सिग्नल होने पर अपनी वाहनों को स्टॉप लाईन में खड़ी कर दिया। डिवाईडर के बगल से रेड सिग्नल दिखाई दे रहा है, लेकिन सड़क के बांए साईड वाहन चालकों को होर्डिंग की वजह से सिग्नल नजर नहीं आया। सिग्नल रेड से ग्रीन हुआ, लेकिन नजर नहीं आया। कोरबा टूडे स्टूडियो की टीम ने ट्रांसपेार्ट नगर चौक के स्टाप लाईन से रात के समय सिग्नल की तस्वीर खींचकर शेयर किया तो कई लोग हैरान थे कि बिना सिग्नल के देखे ही कई लोग अपनी वाहनों को दौड़ा रहे हैं। होर्डिंग काफी दिनों से लगा हुआ है। खंभों में छोटे आकार के होर्डिंग लगाए गए हैं। चौक में होर्डिंग लगाने वाले ने इस बात का ध्यान नहीं रखा कि इससे यातायात व्यवस्था बाधित हो सकती है। किसी बड़े आयोजन का होर्डिंग ऐसे स्थान पर लगाया जाना चाहिए, जहां ज्यादा से ज्यादा लोग उसे आसानी से देख सकें। चौक में लगे होर्डिंग पर वाहन चालक की नजर जाते ही वह वाहन से नियंत्रण खो सकता है और दुर्घटना में किसी की जान भी जा सकती है।अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का नहीं जा रहा ध्यानट्रांसपोर्ट नगर चौक में पुलिस एवं यातायात विभाग के जवान तैनात रहते हैं। बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी लगातार इस चौक से गुजरते हैं, लेकिन उनका ध्यान चौक में लगे होर्डिंग पर नहीं जा रहा है। रात के समय चौक काफी व्यस्त रहता है। यहां से लगातार छोटे बड़े वाहन लगातार गुजरते रहते हैं। कई बार यह भी देखा गया है कि सिग्नल को नजरअंदाज कर कई वाहन चालक आगे निकल जाते हैं। क्रासिंग का फाटक बंद होते ही सिग्नल ग्रीन हो जाता है। वाहन चालक फाटक खुलने का इंतजार करते रहते हैं। इस दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इधर सोनालिया रोड पर पिछले कई दिनों से वाहनों का जमघट लग रहा है। गर्मी की वजह से शाम होते ही वाहनों का जमघट लग जाता है। यातायात के जवानों को मशक्कत करना पड़ रहा है।