Home » किंग चार्ल्स तृतीय के सिर सजा ब्रिटेन का ताज
दुनिया

किंग चार्ल्स तृतीय के सिर सजा ब्रिटेन का ताज

लंदन। महाराजा चार्ल्स तृतीय की शनिवार को ताजपोशी हुई। बता दें कि वेस्टमिंस्टर ऐबी में महाराजा चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी कैमिला को ताज पहनाया गया। इस ताजपोशी कार्यक्रम के दो हजार से ज्यादा लोग गवाह बने। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जब महाराजा चार्ल्स तृतीय को ताज पहनाया जा रहा था उस वक्त ‘गॉड सेव किंग चार्ल्स’ के जमकर नारे लगे। बर्मिंघम पैलेस से लेकर वेस्टमिंस्टर ऐबी तक हजारों लोग सड़क के किनारे महाराजा चार्ल्स तृतीय को देखने के लिए एकत्रित हुए।

किंग चार्ल्स III को सौंपी गई वस्तुओं पर एक नजर

राज्याभिषेक समारोह के बाद, किंग चार्ल्स III को शाही तलवार और शाही आभूषण सहित कई शाही सम्मान सौंपे जाते हैं। चार्ल्स को धार्मिकता का ड्रेस भी सौंपा गया, जिसे रोब ऑफ एस्टेट के रूप में भी जाना जाता है। हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि लॉर्ड पटेल राजा को शाही अंगूठी सौंपते हैं।