मध्यप्रदेश – खरगोन जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दरअसल खरगोन से इंदौर जा रही बस एक पुल से नदी में गिर गई जिसमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वही इस दर्दनाक हादसे में करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एसपी, कलेक्टर और विधायक भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हादसा इतना ज्यादा दर्दनाक था की मौके पर ही 15 लोगों की जान चली गई. वही 25 लोग घायल हुए हैं.
खरगोन से इंदौर जाते समय यह हादसा ऊन थाना क्षेत्र के ग्राम दसंगा पुल पर हुआ. घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने का काम जारी है. जानकारी के मुताबिक बस 8.30 बजे पुल की रेलिंग तोड़ते हुए दंसगा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी में जा गिरी. मध्यप्रदेश सरकार ने खरगोन बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.