Home » बड़ा हादसा: कार और ट्रक के बीच आमने सामने भिड़ंत, सब इंस्पेक्टर सहित पत्नी और बच्चों की दर्दनाक मौत
कोरबा छत्तीसगढ़

बड़ा हादसा: कार और ट्रक के बीच आमने सामने भिड़ंत, सब इंस्पेक्टर सहित पत्नी और बच्चों की दर्दनाक मौत

कोरबा/कटघोरा। कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास बड़ा हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार कार में जगदलपुर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की, पत्नी और दो बच्चे सवार थे। घटना इतनी भयावह थी कि आधी कार ट्रक के नीचे जा घुसी। कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में सब इंस्पेक्टर समेत चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना सुबह 4 बजे हुई है। मोरगा चौकी से पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच गई है। ख़बर है कि मनोज तिर्की अंबिकापुर निवासी और जगदलपुर में पदस्थ थे, वही मृतक महिला उनकी पत्नी और दोनों उनके बच्चे हैं।

Search

Archives