पटना। तेज गर्मी से लोग परेशान हैं। गर्मी के कारण लोगों की नींद उड़ी हुई है। कूलर, पंखे व एसी के बिना रात की नींद लेना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर रातभर बिजली चली जाए तो परेशानी दोगुना हो जाती है। पटना के राजेंद्र नगर और कदमकुआं इलाके में कुछ ऐसा ही हुआ। बिजली चले जाने से हजारों लोगों की रात की नींद खराब हो गई। वह भी सिर्फ एक बिल्ली की वजह से। यानी एक बिल्ली ने हजारों लोगों की नींद पर खलल डाल दिया।
दरअसल, राजेन्द्र नगर और कदमकुआं इलाके में देर रात 11 बजे बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग को जब इसकी जानकारी हुई तो बिजली गुल होने के कारणों पता लगाना शुरू किया। विभागीय कर्मियों ने पाया कि राजेन्द्रनगर ब्लॉक-4 में एक बिल्ली ट्रांसफार्मर पर कूद गई थी। बिल्ली की मौत वहीं करंट लगने से हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात ट्रांसफार्मर में जोर का धमाका हुआ था और बिजली गुल हो गई थी। बिजली की छलांग से ट्रांसफार्मर का दो एचटी फ्यूज टूट गया, फीडर बंद हो गया। इससे हजारों घरों में बिजली चली गई और लोग रातभर काफी परेशान हुए, गर्मी से रातभर सो नहीं पाए, दूसरे दिन ट्रांसफार्मर बनने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।