Home » मालगाड़ी में लगी आग, रेलवे स्टेशन में मचा हड़कंप
कोरबा

मालगाड़ी में लगी आग, रेलवे स्टेशन में मचा हड़कंप

कोरबा। स्टेशन मे खड़ी मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर से स्टेशन में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना  स्टेशन मास्टर ने दमकल वाहन और 112  को दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कोयला को नीचे गिराकर आग पर काबू पाया गया।मिली जानकारी के अनुसार कोरबा रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी खड़ी हुई थी। मालगाड़ी के 6 नंबर डिब्बे में अचानक आग लग गई। डिब्बे के उपर धुआं दिखाई देने लगा। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर ने दमकल विभाग और 112 को दी। रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से आग पर काबू पा लिया गया है। मालगाड़ी के डिब्बे में आग कैसे लगी, इसकी सही वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।

Search

Archives