मुंबई। सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब हरकत देखने को मिल जाती है। कुछ तो लोगों को हैरान करने वाली होती है, वहीं कुछ उटपटांग हरकत देखने को मिल जाती है। इन अजीबोगरीब हरकतों को करने वाले ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो खासतौर पर सोशल मीडिया के लिए ही कारनामे करने में लगे रहते हैं। ऐसे कारनामों का कई बार प्लस इफेक्ट पड़ता है तो कई बार सिर पकड़ने को भी मजबूर कर देता है। यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि आखिर ऐसी हरकत लोग क्यों करते हैं।
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो कुछ उटपटांग सा है। स्कूटी सवार युवक व युवती बीच सड़क पर नहाते हुए नजर आ रहे हैं। युवक स्कूटी चला रहा है तो युवती पानी भरे बाल्टी से मग के सहारे कभी खुद पर पानी डाल रहा है तो कभी युवक पर। वीडियो से ऐसा लग रहा है मानों वे गर्मी से बचने ऐसा कर रहे हों और बढ़ती गर्मी से लोगों को अवगत करा रहे हों, पर लोग इनके इस उटपटांग हरकत से भड़क गए हैं। युवक व युवती यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद ठाणे पुलिस भी हरकत में आ गई है और वीडियो पोस्ट करने वाले को जवाब दिया कि घटना की सूचना ट्रैफिक कंट्रोल रूम को दे दी गई है। इस मामले में जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।
0 लोगों को पसंद नहीं आया सड़क पर कपल का नहाना
यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया जा रहा है, जिसे माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर @ItsAamAadmi नाम के यूजर वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने डीजीपी महाराष्ट्र और थाने पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि यह उल्हासनगर है, क्या मनोरंजन के नाम पर ऐसी हरकतें करने की इजाजत हैघ् ये सब उल्हासनगर सेक्टर-17 के मेन सिग्नल पर हुआ, जहां काफी भीड़ भाड़ रहती है। इनके खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाए। साथ ही, यह अनुरोध है कि इस तरह का कॉन्टेंट सोशल मीडिया से हटाया जाए, ताकि दूसरे लोग सार्वजनिक जगहों पर ऐसी हरकतें ना करें।